बिरला ने दिल्ली के महाराजा अग्रसेन चेरिटेबल अस्पताल के कैंसर विंग का शिलान्यास किया | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

नयी दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को दिल्ली के महाराजा अग्रसेन चेरिटेबल अस्पताल के कैंसर विंग का शिलान्यास किया। इस अवसर पर श्री बिरला ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने हमें परोपकार और सेवा का संदेश दिया। समाज में बराबरी और भलाई का संदेश दिया, आपसी सहयोग करके एक-दूसरे को आगे बढ़ाने का संदेश दिया और महाराजा अग्रसेन के नाम पर बना यह अस्पताल सामूहिक शक्ति और संकल्प के बल पर बड़े परिवर्तन की प्रेरणा का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। नर सेवा को नारायण सेवा मानकर किये गए महाराजा अग्रसेन अस्पताल के कार्यों ने लोगों को सबल और समाज को सशक्त किया है।

उन्होंने कहा कि कैंसर विंग के शिलान्यास के साथ ही महाराजा अग्रसेन अस्पताल चैरिटेबल ट्रस्ट ने मानव कल्याण और समाज सेवा के क्षेत्र में एक और अहम कदम बढ़ाया है। स्वास्थ्य क्षेत्र में भारत में तेजी से बढ़ रहे बुनियादी ढांचे का जिक्र करते हुए श्री बिरला ने बताया कि किसी भी देश या समाज के विकास के लिए यह आवश्यक है कि वहां के लोग स्वस्थ हों। श्री बिरला ने यह भी बताया कि कैंसर की बीमारी आज मानव स्वास्थ्य के लिए एक बड़ी चुनौती बन कर उभरी है। कैंसर के नित नए और तेजी से बढ़ते मामले सभी के लिए चिंता का विषय है।

उन्होंने कहा कि अलग-अलग जगहों पर कैंसर अस्पताल की शुरुआत हुई है, पहले के अस्पतालों में कैंसर के इलाज की व्यवस्था की गई है, कीमोथेरेपी आदि प्रक्रिया के लिए ‘डे केयर’ सुविधा के साथ-साथ 'आयुष्मान भारत' योजना के तहत कैंसर के इलाज को शामिल किया गया है। इस वर्ष के अन्तरिम बजट में सर्वाइकल कैंसर के लिए टीकाकरण की घोषणा की गई है।


*DALIMSS SUNBEAM SCHOOL JAUNPUR | ADMISSIONS OPEN | FOR THE SESSION 2024 - 25 |SCHOOL IS THE WINNER OF GRAND ANNUAL | "RISING BHARAT 2024"| IN THE CATEGORY OF "THE MOST INNOVATING TEACHING IN KINDERGARTEN FACULTY IN JAUNPUR"| ◆ KGS' में एडमिशन के लिए स्कूल द्वारा दिया गया स्पेशल ऑफर ◆ नहीं लगेगी मंथली फीस ◆ स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चों को दिया जाएगा 1 सेट यूनिफॉर्म Contact us on: 9235443353, 8787227589 | E-mail: dalimssjaunpur@gmail.com | HAMAM DARWAZA, JAUNPUR | Website: dalimssjaunpur.com | OUR OTHER BRANCH - AFLEPUR, MALHANI, JAUNPUR| #NayaSaveraNetwork*
Ad



*तिलकधारी सिंह इण्टर कॉलेज, जौनपुर | संस्थापक दिवस 2024 | दिनांक : 25 फरवरी 2024 दिन रविवार पूर्वान्ह 11.30 बजे | मुख्य अतिथि - प्रो. वंदना सिंह कुलपति पूर्वांचल विश्वविद्यालय,जौनपुर | निवेदक - डॉ. सत्यप्रकाश सिंह | प्रधानाचार्य - दिनेश प्रताप सिंह (एडवोकेट) | अध्यक्ष - सत्यप्रकाश सिंह प्रबंधक | #NayaSaveraNetwork*
Ad



*73 लोकसभा सदर जौनपुर से वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से जौनपुर जनपदवासियों को महाशिवरात्रि एवं रंगों के पर्व होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें