नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। शिवसेना के वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी के निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए पूर्व विधायक घनश्याम दुबे ने कहा कि शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के दाहिने हाथ रहे तथा जिन्होंने राजनीतिक शुरुआत से लेकर जीवन के अंत तक शिवसेना का भगवा ध्वज लेकर नित नये कीर्तिमान स्थापित करते हुए, मुंबई मेयर पद, नेता विपक्ष दल, प्रथम मुख्यमंत्री शिवसेना का गौरव प्राप्त, भारत सरकार में केन्द्रीय मंत्री, अटल बिहारी सरकार लोक सभा अध्यक्ष ग्रहण करने वाले, शिक्षा क्षेत्र मे अनेक विद्यार्थियों के जीवन को संवारने, उद्योग जगत के साथ अनेको क्षेत्र में अग्रणीय होकर समाज में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के उच्च सदन विधानपरिषद जहाँ अम्बेडकर, लोकमान्य तिलक जैसे और स्वयं विधानपरिषद रहे , मुझे विधानपरिषद जाने का मार्ग प्रशस्त किया। उत्तर प्रदेश मे शिवसेना का प्रथम विधायक बनाने के लिए प्रेरणास्रोत मनोहर जोशी का निधन मेरे लिए एवं उनके समर्थकों के लिए अपूर्णीय क्षति है। उन्होंने कहा कि ईश्वर मुझे एवं उनके परिजनों सहित सभी समर्थकों को शक्ति दें, एवं उनकी महान दिवंगत आत्मा को अपने शरण में स्थान दें।
Ad |
0 टिप्पणियाँ