श्रीनगर में एमएलए हॉस्टल में आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में आग लगने से विधान सभा के सदस्यों एमएलए) के हॉस्टल में आवासीय क्वार्टर की इमारत क्षतिग्रस्त हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा के अधिकारियों ने कहा कि मौलाना आज़ाद रोड पर एमएलए हॉस्टल में दो मंजिला आवासीय क्वार्टर की ऊपरी मंजिल में शुक्रवार को पूर्वाह्न लगभग 09 बजे आग लग गई, जिससे संपत्ति को भारी नुकसान हुआ।
आग की घटना में एक चिनार का पेड़ और एक लकड़ी का ढांचा भी क्षतिग्रस्त हो गया। आग पर काबू पाने के लिए पास के अग्निशमन केंद्रों से दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।