पंजाब में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के आठ सदस्य गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जालंधर। पंजाब के जालंधर में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुये लॉरेंस बिश्नोई गैंग के आठ सदस्यों को गिरफ्तार कर इनके पास से तीन पिस्तौल, 10 कारतूस, चार मैगजीन, एक मोटरसाइकिल, दो स्कूटर बरामद किये हैं। पुलिस आयुक्त स्वपन शर्मा ने गुरुवार को कहा कि जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने जबरन वसूली, फिरौती, धमकी और अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के आठ बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि 27 जनवरी, 2024 को कर्मा फैशन शोरूम के मालिक को एक जबरन वसूली कॉल मिली, जिसमें 50 लाख रुपये की मांग की गयी थी। उन्होंने कहा कि कमिश्नरेट पुलिस ने कार्रवाई करते हुये पीएस डिवीजन चार जालंधर में आईपीसी की धारा 387,34, 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की और मामले की जांच शुरू कर दी।
![]() |
Ad |
![]() |
Advt. |