गोरखपुर में पूर्व मंत्री के आवास पर ईडी का छापा | #NayaSaveraNetwork
@ नया सवेरा नेटवर्क
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शुक्रवार को पूर्वांचल के कद्दावर नेता रहे पूर्व मंत्री स्वर्गीय पंडित हरिशंकर तिवारी के आवास पर परिवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम द्वारा छापा मारने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार गोरखपुर में कैंट क्षेत्र के धर्मशाला स्थित आवास पर ईडी की टीम ने आज सुबह छह बजे करीब छापा मारा था। टीम ने इस दौरान घर के अन्दर कुछ कागजातों के बारे में जांच की है। स्वर्गीय श्री तिवारी के दो पुत्र है। जिसमें भीष्म शंकर तिवारी पूर्व सांसद हैए तो उनके छोटे पुत्र विनय शंकर तिवारी सपा से पूर्व विधायक रहे है।