रिश्वत मांगने वाली एडीओ निलंबित, जिला समाज कल्याण अधिकारी मुख्यालय अटैच | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
रायबरेली । उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के डलमऊ विकास खण्ड में तैनात रही सहायक विकास अधिकारी को कदाचार के मामले में दोषी पाए जाने पर निदेशक समाज कल्याण ने निलंबित कर दिया और जिला समाज कल्याण अधिकारी के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्ट के साथ लखनऊ मुख्यालय से सम्बद्ध किया है।
जानकारी के अनुसार समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के निदेशक कुमार प्रशांत ने आज आदेश जारी करते हुए डलमऊ विकास खण्ड की सहायक विकास अधिकारी प्रगति वर्मा को कदाचार के मामले में प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए निलंबित किया है व प्राथिमिकी दर्ज कराने का भी आदेश दिया गया है और उसके अलावा जिला समाज कल्याण अधिकारी को अपने काम मे लापरवाही और उदासीनता बरतने के एवज में उनके खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि के साथ लखनऊ मुख्यालय से सम्बद्ध किया है।
![]() |
Ad |
![]() |
Advt. |