डॉ.योगेश दुबे का दिव्यांग कैरियर पोर्टल दिव्यांगों के लिए बना वरदान | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर, दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता डॉ योगेश दुबे द्वारा शुरू हुआ दिव्यांग कैरियर पोर्टल लगातार सफलता की ओर अग्रसर है। भारत सरकार, पब्लिक सेक्टर की कई नामी कंपनियों के अलावा बैंकों की ओर से इसे बहुत ही अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। पिछले दिसंबर महीने में हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (भारत सरकार) और मुख्य अतिथि डॉ. एस.पी. मोहंती और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता डॉ. योगेश दुबे ने नई दिल्ली में दिव्यांगों के लिए निर्मित इस  “दिव्यांग कैरियर पोर्टल” का उद्घाटन किया था। उस समय डॉ. मोहंती ने इसेअद्वितीय बताया था। 

अब दिव्यांग सभी क्षेत्रों में उच्च पदों पर आसीन हो रहे हैं। उन्होंने दिव्यांग करियर पोर्टल बनाने के लिए डॉ. योगेश दुबे को बधाई दी और कहा कि इस पोर्टल के साथ देश के दिव्यांग सशक्त होकर प्रधानमंत्री  के दृष्टिकोण के अनुसार आत्मनिर्भर बनेंगे। भारतीय विकास संस्थान के अध्यक्ष और राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित डॉ. योगेश दुबे ने इस पोर्टल के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि देश के दिव्यांगों के लिए यह पहला अग्रणी पोर्टल है, जो रिक्त सरकारी नौकरियों पर ध्यान केंद्रित करेगा। साथ ही यह पोर्टल दृष्टिबाधित लोगों को स्क्रीन रीडर जैसी सहायक तकनीकों का उपयोग करके वेबसाइट तक पहुंचने में सक्षम बनाता है।

 यह पोर्टल पूरे भारत में सरकारी रिक्तियों के बारे में वास्तविक समय में जानकारी प्रदान करता है। यह प्लेटफ़ॉर्म  उन विभिन्न नौकरियों के अपडेट की जांच करने के लिए एक अनुकूलित डैशबोर्ड भी प्रदान करता है जिनके लिए उन्होंने आवेदन किया है। नियोक्ता इस पोर्टल का उपयोग करके खाते भी बना सकते हैं, नौकरियां पोस्ट कर सकते हैं, प्रगति की निगरानी कर सकते हैं और एक कुशल दिव्यांग कार्यबल का चयन कर सकते हैं।  

डॉ. दुबे ने कहा कि “हमारे देश के दिव्यांगों (पीडब्ल्यूडी) को सशक्त बनाने की दिशा में अपनी यात्रा के दौरान मैंने देखा है कि दिव्यांग खुद को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बहुत उत्सुक हैं और सभी बाधाओं से लड़ने के लिए उनमें बहुत उत्साह भी है। उन्होंने कहा कि मुझे यह देखकर दुख हुआ कि हमारे दिव्यांग भाई बहन भारत सरकार और राज्य निकायों में समान अवसरों की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन और विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसलिए सभी रिक्त पदों का पता लगाने और दिव्यांगों को नियमों और विनियमों के अनुसार आवेदन करने की सलाह देने के लिए एक समर्पित मंच बनाने की आवश्यकता बढ़ गई थी।”

डॉ. दुबे ने स्पष्ट किया कि यह पोर्टल पूरी तरह से दिव्यांगों को उस प्राधिकरण की निर्धारित शर्तों के अनुसार नौकरी के अवसरों के बारे में सूचित करने के लिए है। डॉ. दुबे ने कहा कि परिषद उन चुनौतियों को समझता है, जिनका अक्सर नौकरी के इच्छुक दिव्यांग जनों को सामना करना पड़ता है । हमने अपने प्लेटफ़ॉर्म को सुलभ, उपयोगकर्ता- अनुकूल और सहायक बनाने के लिए डिज़ाइन किया है।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD

नया सबेरा का चैनल JOIN करें