बिहार में सड़क दुर्घटना में परीक्षार्थी की मौत, तीन घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
छपरा। बिहार में सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दो मोटरसाइकिल की टक्कर में मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे एक परीक्षार्थी की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नई बाजार मुहल्ला निवासी मोहम्मद वकील का पुत्र मोहम्मद परवेज (15) मोटरसाइकिल से मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहा था। इसी दौरान गड़खा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 722 पर फुरसतपुर गांव के समीप एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने उसके मोटराइकिल में टक्कर मार दी। इस घटना में मोहम्मद परवेज की मौत हो गयी जबकि तीन लोग घायल हो गये ।
![]() |
Advt. |