सोनभद्र: तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही बस पलटी, 25 घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मारकुंडी घाटी में तीर्थयात्रियों को लेकर रामेश्वरम जा रही डबल डेकर बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से 25 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार बस्ती जिले से एक डबल डेकर बस पर 65 तीर्थ यात्री सवार होकर रामेश्वरम दर्शन करने के लिए जा रहे थे। वह लोग बुधवार देरा रात जब मारकुंडी घाटी की दूसरे मोड़ पर पहुंचे तभी बस एकाएक अनियंत्रित होकर पलट गई।