जौनपुर : NSUI ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, UPP पर चलाया हस्ताक्षर अभियान | #NayaSaveraNetwork
- पेपर लीक को लेकर परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को तिलकधारी महाविद्यालय के गेट पर पुलिस भर्ती, आरओ एवं एआरओ परीक्षा में हुए पेपर लीक मामले पर हस्ताक्षर अभियान चलाया एवं मुख्यमंत्री से मांग किया कि तत्काल प्रभाव से सभी परीक्षाएं स्थगित की जाए। छात्र नेता सृजन सिंह ने कहा कि जिस तरह से छात्रों के ऊपर तानाशाही सरकार द्वारा दोहरा चरित्र अपनाया जा रहा है, बड़े घरानों एवं पैसे वालों से पैसा लेकर उनको नौकरी दे दी जा रही है, गरीब छात्र दर दर की ठोकरें खा रहा है। मोदी और योगी सरकार ने छात्रों को लोक लुभावन वादे करके उनको सड़क पर छोड़ दिया है, जिस कारण छात्र एवं युवा आत्महत्या करने को विवश हैं। योगी सरकार गरीब बच्चों को आगे बढ़ते नहीं देखना चाह रही है। उन्होंने मांग किया कि पुलिस भर्ती परीक्षा आरओ एवं एआरओ की हुई परीक्षा को तत्काल प्रभाव से निरस्त करें अन्यथा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन आंदोलन करने को बाध्य होगा। इस अवसर पर मनीष सिंह, अनुराग सिंह, इशांत श्रीवास्तव, रोशन सिंह, प्रभात सिंह, ऋतिक सोनकर, अर्पित यादव, शुभम सिंह, शुभम यादव, सूरज उपाध्याय, रोशन सेठ सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।