जौनपुर : डीएम ने तुरंत निपटाए 31 मामले, केराकत में 143 फरियादी लौटे खाली हाथ | #NayaSaveraNetwork
- तहसीलदार राकेश कुमार को जिलाधिकारी जौनपुर ने लगाई फटकार
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जौनपुर जिले की सभी तहसीलों पर मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां पहुंचे फरियादियों की शिकायतों को संबंधित अधिकारियों ने सुनकर कुछ मामलों का मौके पर निस्तारण कर दिया। शेष शिकायती पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को सुपुर्द कर शीघ्र निस्तारण का निर्देश दिया। बदलापुर तहसील सभागार में मंगलवार को डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। दोपहर करीब सवा 2 बजे तक चल रहे सम्पूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याओं से संबंधित कुल 197 शिकायती पत्र को डीएम के समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने मौके पर 31 शिकायती पत्रों का निस्तारण करते हुए शेष संबंधित विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारियों को देखकर निस्तारण करने का निर्देश दिया। इसके उपरांत डीएम ने तहसीलदार राकेश कुमार को एक फाइल संबंधित प्रकरण में सही जानकारी नहीं बता पाने पर उन्हें कड़ी चेतावनी दी।
केराकत उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस की बैठक हुई। इस अवसर पर प्राप्त 150 प्रार्थना पत्रों में से मात्र 7 का निस्तारण किया। शेष 143 फरियादी खाली हाथ मायूस होकर वापस लौट गये।
मडि़याहूं तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी कुराल गौरव की अध्यक्षता में हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में 60 शिकायती प्रार्थना पत्र आए जिनमें मौके पर 7 शिकायती पत्रों का निस्तारण किया गया शेष संबंधित विभाग को देकर जल्द से जल्द निस्तारित करने का निर्देश दिया गया।
![]() |
Ad |