नशे की लत से दूर रहें युवा, रोटरी क्लब जौनपुर ने निकाली जनजागरूकता रैली | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। रोटरी क्लब की जौनपुर इकाई के अध्यक्ष सीए सुजीत अग्रहरि के कुशल निर्देशन में कृष्णा ट्रामा व जॉइंट रिप्लेसमेंट सेंटर व सेंट जेवियर्स स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में युवाओं में मोबाइल, दोहरे व अन्य मादक पदार्थों की बढ़ती लत के खिलाफ जनजागरूकता रैली का आयोजन किया। अभियान की शुरुआत जिले के वरिष्ठ बाल रोग चिकित्सक डॉ. क्षितिज शर्मा व मनीष चन्द्रा प्रबन्धक सेंट जेवियर्स स्कूल द्वारा सुतहट्टी चौराहे से हरी झंडी दिखा कर किया।
![]() |
रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते रोटरी क्लब के पदाधिकारी. |
नशा ही अवसाद ग्रस्त होने का प्रमुख कारण
इस मौके पर डॉ. क्षितिज शर्मा ने कहा कि आज युवाओं में नशे की बढ़ती लत व मोबाइल द्वारा आभासी दुनिया से करीबी बनाना उनके अवसाद ग्रस्त होने का प्रमुख कारण है और यह प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि इसके खिलाफ लोगों को जागृत कर एक स्वस्थ समाज की बुनियाद रखे। प्रबंधक मनीष चन्द्रा ने बताया कि सेंट जेवियर्स स्कूल के बच्चों ने इस अभियान में पूर्ण उत्साह के साथ प्रतिभाग किया है व शपथ ली है कि वो न केवल स्वयं बल्कि अपने दोस्त, रिश्तेदारों, पड़ोसियों को भी मोबाइल व अन्य प्रकार के नशे की लत से दूर रहने के लिए जागरूक करेंगे और जौनपुर को नशामुक्त बनाने में सहयोग करेंगे। रैली में सेंट जेवियर्स स्कूल के बच्चों ने बेहद आकर्षक चित्रों पोस्टर्स बैनर्स और थ्री डी के मॉडल्स और झांकी के माध्यम से लोगो को नशे और मोबाइल की लत के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया।
![]() |
शहर में जनजागरूकता रैली निकालते बच्चे. |
बच्चों व नागरिकों को दिलाई गई नशा मुक्ति की शपथ
रैली शहर के प्रमुख मार्गों सुतहट्टी, सब्जी मंडी, कोतवाली, हरलालका रोड, चहारसू चौराहा, ओलन्दगंज से होते हुए सद्भावना स्थित नवदुर्गा मन्दिर पर जा कर हुई। इस अवसर पर राजीव साहू व शिवांशु श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित बच्चों व नागरिकों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर वर्तमान मण्डल अधिकारी रविकांत जायसवाल, अमित कुमार पांडेय, कृष्ण कुमार मिश्र, श्याम वर्मा, डॉ. रोबिन सिंह, विशाल गुप्ता, संजय जायसवाल, श्रवण श्रीवास्तव, संजय जायसवाल, प्रदीप सिंह, अनिल गुप्ता, अनिल मौर्या, राजेश समेत कई लोग मौजूद रहे। अंत में सचिव विवेक सेठी ने आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।