ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए उपयोगी है काली मिर्च, ऐसे करें सेवन | #NayaSaveraNetwork

aapkiummid, tejastoday.comब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए उपयोगी है काली मिर्च, ऐसे करें सेवन | #NayaSaveraNetwork

@ नया सवेरा नेटवर्क

काली मिर्च में कुछ ऐसे यौगिक होते हैं जो एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करते हैं। यानी ये शरीर में कोशिकाओं की रक्षा करते हैं। काली मिर्च रक्त वाहिकाओं को फैलाने में मदद करती है, जिससे रक्तचाप और उच्च रक्तचाप नियंत्रण में रहता है। हाई ब्लड प्रेशर एक आम समस्या है, जो अक्सर जीवनशैली और गलत खान-पान के कारण होती है। ऐसे में काली मिर्च रक्तचाप को नियंत्रित करने का एक सुरक्षित और प्राकृतिक तरीका हो सकता है।

काली मिर्च में 'पिपेरिन' नामक रसायन होता है, जो रक्त वाहिकाओं को आराम देता है और रक्त प्रवाह को उचित बनाए रखने में मदद करता है। इसमें मौजूद पोटेशियम रक्तचाप को कम करता है और सोडियम संतुलन भी बनाए रखता है। अगर आप रोजाना इसका इस्तेमाल करेंगे तो कुछ ही दिनों में आपको असर दिखना शुरू हो जाएगा। सुबह खाली पेट एक गिलास गर्म पानी में 1 से 2 काली मिर्च मिलाएं। यदि पानी का तापमान असहनीय है तो गुनगुने पानी का भी उपयोग किया जा सकता है। इस मिश्रण को पियें। रोज सुबह खाली पेट काली मिर्च और गर्म पानी का सेवन करने से रक्तचाप नियंत्रित रहता है।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


नया सबेरा का चैनल JOIN करें