जौनपुर: बाल संस्कार से ही विश्वगुरु हो सकेगा भारत: प्रभातजी | #NayaSaveraNetwork
- मछलीशहर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का बाल शिविर संपन्न
@ नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जनपद के मछलीशहर नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा बाल शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में बाल स्वयंसेवकों ने भाग लिया। उद्घाटन समारोह में जौनपुर विभाग के प्रचारक अजीत कुमार ने किया, बाल स्वयंसेवकों को ध्रुव, प्रहलाद, साहिबजादों के राष्ट्र धर्म के लिए दिये बलिदान को याद दिलासा। यह शिविर 17 फरवरी दोपहर 3 बजे से 18 फरवरी प्रात: 10 बजे तक नगर के एक विद्यालय में आयोजित किया गया।
समापन सत्र में मछलीशहर के जिला प्रचारक प्रभात जी ने बाल स्वयंसेवकों को संस्कार, अध्ययन के लिए खेल, प्रतियोगिता के माध्यम से शारीरिक एवं मानसिक विकास को लेकर चर्चा किया । बताया जैसे एक बीज अपने आप में पूरे वृक्ष को समाहित किये हुए रहता है जो भविष्य में फल देकर समाज के लिए उपयोगी बनता है, उसी प्रकार बालक रूपी बीज आने वाले समय में राष्ट्र के लिए उपयोगी होंगे।
बताया कि रात्रि का भोजन नगर के परिवारों से माताएं, बहनों ने स्वयं बालों को कराकर एक अलग ही सकारात्मक वातावरण बनाने का काम किया। कार्यक्रम में विभाग बौद्धिक प्रमुख मनोज, जिला कार्यवाह नंदराज, सह जिला कार्यवाह द्वय संतोष, वीरेंद्र, विस्तारक अनूप एवं जिले, नगर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent