- स्कूलों में बच्चों को साइबर अपराध के प्रति पुलिस ने किया जागरूक
आज़मगढ़। गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा साइबर सुरक्षा के लिए प्रदेश के सभी विद्यालयों, पंचायती राज संस्थाओं, सार्वजनिक क्षेत्र में साइबर जागरूकता अभियान हेतु प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को जागरूकता दिवस हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में आज 07.02.2024 को शासन द्वारा निर्गत आदेश निर्देश के क्रम में साइबर जागरूकता अभियान के तहत साइबर अपराध कार्यक्रम का आयोजन देवगांव थाना क्षेत्र के नुरजहाँ चिल्ड्रेन स्कूल लालगंज आजमगढ़ में व्यापक स्तर पर आयोजन किया गया है । इस दौरान कॉलेज में करीब 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने साइबर जागरूकता में प्रतिभाग किया जिन्हें साइबर अपराध के बारे में जागरूक करते हुए उन्हें सावधानी बरतने की अपील की गया।
साइबर सेल के अधिकारी/कर्म0गण द्वारा वर्तमान समय मे हो रहें सोशल मीडिया व आर्थिक साइबर अपराध के बारे में एवं उनसे बचने के तरीकों के बारे में बताया गया । त्वरित कार्यवाही हेतु साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 व साइबर क्राईम रिर्पोटिंग पोर्टल www.cybercrime.gov.in के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही अपील किया कि किसी भी अनजान नम्बर से आये फोन काल पर किसी अन्जान व्यक्ति को अपने निजी जानकारी या ओटीपी साक्षा न करने के बारे मे अवगत कराया गया।
साइबर क्राइम सेल आजमगढ़ के मुख्य आरक्षी ओमप्रकाश जायसवाल एवं आरक्षी राहुल सिंह द्वारा विद्यार्थियों को फेसबुक हैकिग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्राड, वाट्सएप हैकिग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्राड के संबंध में सावधानियां बरतने की सलाह दी। साथ ही फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्सएप इत्यादि इंटरनेट मीडिया साइट्स से हनी ट्रैप के संबंध में छात्र/छात्राओं को जागरूक किया गया। सिम कार्ड के माध्यम से, एटीएम कार्ड बदलकर, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से, बायोमेट्रिक, क्यूआर कोड स्कैन, इंटरनेट मीडिया पर अनजान व्यक्ति से दोस्ती, फर्जी काल, अनजान वाट्सएप वीडियो काल, आनलाइन लोन देने वाले एप, इंटरनेट मीडिया पर गलत तरिके से प्रलोभन देकर रुपयों की मांग करने वालों से, व गूगल से कस्टमर केयर का नंबर सर्च न करने के बारे में व यूपीआइ संबंधित फ्राड के प्रति भी छात्र/छात्राओं को जागरूक किया गया। विद्यालय के प्राधानाचार्य कुर्बान शेख ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ