नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। लखनऊ से अजमेर (किशनगढ़) के लिए हवाई सेवा 16 फरवरी से शुरू हो रही है। यह फ्लाइट लखनऊ से अजमेर और फिर गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेगी। इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। दरअसल लखनऊ से किशनगढ़ के बीच पहले भी छोटे विमान की उड़ान शुरू होने की घोषणा हुई थी लेकिन बुकिंग से पहले ही मामला फुस्स हो गया। इस बार बुकिंग शुरू हो चुकी है और एयरपोर्ट के शेड्यूल में भी उड़ान दर्ज कर ली गई है। वहीं, हिंडन एयरपोर्ट की ओर से एक्स यानी ट्विटर पर सोमवार को बताया गया कि यह उड़ान लखनऊ से किशनगढ़ और वहां से गाजियाबाद तक का सफर करेगी। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार किशनगंज एयरपोर्ट से अजमेर की दूरी 26.4 किलोमीटर है। यह उड़ान छोटी एयरलाइंस स्टार एयर शुरू करने जा रही है। यह एयरलाइंस शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को उड़ान भरेगी। किशनगंज की दूरी 1 घंटे 20 मिनट में तय होगी। यहां से उड़ान संख्या एस 5 223 दिन में 12:20 बजे उड़ान भरेगी। वापसी में किशनगंज से सुबह 10:30 बजे एस 5 222 उड़ान भरेगी।
0 टिप्पणियाँ