ऑटो चालक पर फायरिंग करने के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर शहर के सवीना थाना इलाके में एक ऑटो चालक पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने आरोपी इजहार उर्फ सेठू को गिरफ्तार कर लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि सवीना थाना इलाके में सीए सर्किल पर चाय की ठड़ी पर टैक्सी चालक फिरोज अहमद निवासी खांजी पीर अपने एक साथी के साथ खड़ा था। तभी वहां दो गाड़ियों में शहजाद सराड़ी ने पुराने विवाद के चलते फिरोज अहमद पर फायरिंग कर दी जिसमें वह घायल हो गया। शहर के एमबीजी हॉस्पिटल में फिरोज अहमद द्वारा पुलिस को दिए बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।