नया सवेरा नेटवर्क
गोंडा। उत्तर प्रदेश में अयोध्या-गोण्डा सीमावर्ती कटरा शिवदयालगंज रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को बिहार के मुंगेर से 1100 राम भक्तों को लेकर आयी पहली स्पेशल आस्था ट्रेन का जोरदार स्वागत हुआ। पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम आदित्य कुमार ने मंगलवार को यहां बताया कि जयपुर,बिहार व अन्य राज्यों से केंन्द्र सरकार द्वारा अयोध्या में श्रीरामलला के सुलभ दर्शन के लिये दूर दराज से अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिये संचालित की गयी आस्था स्पेशल ट्रेनों के अयोध्या के आसपास के स्टेशनों पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि रेल मंत्रालय के निर्देश पर ट्रेनों से पहुंच रहें हजारों रामभक्तों की टोलियों का रेल विभाग, आरपीएफ और जीआरपी द्वारा जयश्रीराम के उद्घोष संग भव्य स्वागत किया जा रहा है और उन्हें अयोध्या तक सुगम यात्रा के लिये इलेक्ट्रिक बसों में बिठाकर अयोध्या रवाना किया जा रहा है।
![]() |
Advt. |
![]() |
Ad |
0 टिप्पणियाँ