एचएसएनसी विश्वविद्यालय, फैकल्टी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की पहल
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई. एचएसएनसी विश्वविद्यालय, फैकल्टी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के तत्वावधान में “कृत्रिम बुद्धिमत्ता क्षितिज : भविष्य की सीमाओं का निर्धारण (ARTIFICIAL INTELLIGENCE HORIZONS: NAVIGATING FUTURE FRONTIERS)” विषयक दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी में विश्वविद्यालय के प्रोवोस्ट डॉ. निरंजन हीरानंदानी, कुलगुरु प्रो. (डॉ.) हेमलता बागला, के.सी. कॉलेज की कार्यकारी प्राचार्य डॉ. तेजश्री शानबाग, उत्तर प्रदेश सरकार में अति. मुख्य सचिव मोनिका गर्ग, महाराष्ट्र सरकार में मुख्य सचिव (उच्च एवं तकनीकी शिक्षा) विकास रस्तोगी की विशेष उपस्थिति रही।
कांफ्रेंस का आयोजन चेयरपर्सन बीओएस आईटी डॉ. राखी गुप्ता के संयोजन में किया गया। कांफ्रेंस में मुख्य वक्ता आईआईटी बॉम्बे सीएसई विभाग में प्रोफेसर एमेरिटस पद्मश्री डॉ. दीपक फाटक, संयुक्त अमेरिका से ऑनलाइन जुड़े आयोवा स्टेट यूनिवर्सिटी की शोध वैज्ञानिक डॉ. मीनाक्षी आर्य, एआई एक्सपर्ट्स स्मिता बागला, अंकित गर्ग, सुरभि कौल, स्क्वायर यार्ड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिरुद्ध खोपड़े व्यवहारिक जीवन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के प्रयोग, प्रभाव एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला.
इस अवसर पर आईआईटी बॉम्बे के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अलंकार, उत्तर महाराष्ट्र विश्वविद्यालय, जलगांव में कंप्यूटर विज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ. अजय पाटिल, पंडित दीनदयाल एनर्जी विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. ओजस सतभाई, लेखक और आविष्कारक श्रीकांत शिरालकर, एआई विशेषज्ञ मंगेस कराहाडकर ने पैनल चर्चा में हिस्सा लिया तथा बच्चों की जिज्ञासा का समाधान किया। कांफ्रेंस में 50 पेपर प्रजेंट किए गए।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ