जौनपुर : तेलंगाना के उत्तर भारतीयों की आवाज बनेंगे यूपी के सांसद श्याम सिंह यादव | #NayaSaveraNetwork

  • नई ट्रेन चलाने के संबंध में करेंगे रेल मंत्री से बात
  • जिम्मेदार अधिकारियों को लिखेंगे पत्र

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर से बसपा सांसद श्याम सिंह यादव तेलंगाना के उत्तर भारतीयों की आवाज बनेंगे। उत्तर प्रदेश और बिहार के पहले सांसद हैं जिन्होंने नई ट्रेन चलाने के मामले पर रेल मंत्री से बात करने और जिम्मेदार अधिकारियों को पत्र लिखने का आश्वासन नॉर्थ पीपुल्स एसोसिएशन तेलंगाना को दिया है। ट्रेन में सीट न उपलब्ध रहने के कारण तेलंगाना में रहने वाले उत्तर भारतीयों के लिए शादी, विवाह गर्मियों की छुट्टी और अन्य आवश्यक कार्य में घर पहुंचना बेहद मुश्किल हो जाता है। महंगी फ्लाइट से यात्रा करना आम लोगों के बस की बात नहीं है। उत्तर भारतीय समाज के लोग कई सालों से नई ट्रेन चलाने की मांग करते आ रहे हैं। तेलंगाना के दौरे के दौरान उत्तर प्रदेश और बिहार के नेताओं से हमेशा नए ट्रेन‌ चलवाने की मांग की जाती है। कई केंद्रीय मंत्री उत्तर प्रदेश और बिहार से ताल्लुक रखते हैं। वे वोट के लिए तेलंगाना में रहने वाले उत्तर भारतीयों का इस्तेमाल यूपी बिहार और तेलंगाना दोनों में ही करने से नहीं चूकते हैं। तेलंगाना से उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए नई ट्रेन चलाना एक लाइलाज समस्या बन चुकी है। इसी मुद्दे को लेकर स्वतंत्र वार्ता ने जौनपुर के भाजपा सांसद श्याम सिंह यादव से खास बातचीत की। पूर्वांचल के भी लाखों लोग हैदराबाद में रहते हैं। 

जौनपुर : तेलंगाना के उत्तर भारतीयों की आवाज बनेंगे यूपी के सांसद श्याम सिंह यादव | #NayaSaveraNetwork


जिम्मेदार अधिकारियों को पत्र लिखेंगे सांसद श्याम सिंह यादव

सांसद श्याम सिंह यादव ने बड़ी बेबाकी से बातचीत करते हुए कहा कि बड़ी देरी से यह मामला मेरे संज्ञान में आया है। अभी लोकसभा चुनाव नजदीक आ गया है। पहले अगर यह मामला मेरी जानकारी में आ गया होता तो मैं प्रयास करता शायद इसका अच्छा परिणाम भी आ जाता। उन्होंने कहा कि इस मामले पर वे रेल मंत्री से बातचीत करेंगे। इतना ही नहीं रेल मंत्री के साथ ही साथ अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को पत्र लिखेंगे। सिकंदराबाद से वाराणसी, पटना के लिए नई ट्रेन चलाने की दिशा में जो भी संभव हो सकेगा वह प्रयास किया जाएगा। 

टिकट उपलब्ध न होने से होती है परेशानी

उन्होंने कहा कि कई बार लोगों को अचानक घर आना पड़ता है। ट्रेन में टिकट उपलब्ध न होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि दक्षिण मध्य रेलवे के महाप्रबंधक से भी इस मामले में बातचीत कर समस्या का समाधान निकाला जाएगा। श्री यादव ने कहा कि इस संबंध में नार्थ पीपुल्स एसोसिएशन तेलंगाना के अध्यक्ष राजनरायन सिंह, बिहार सहयोग समिति के अध्यक्ष विनय कुमार यादव द्वारा भेजा गया पत्र आज मिला है। वे भी इस तरह के कार्य लिए सराहना के पात्र हैं। 

गर्मी के दिनों में होती है काफी कठिनाई

गौरतलब है कि कई सालों से बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए एकमात्र सीधी ट्रेन सिकंदराबाद -दानापुर एक्सप्रेस ( 12791) चल रही है। इसके अलावा लखनऊ और दूसरे जगह जाने वाली कुछ ट्रेन है , लेकिन अधिकांश भीड़ वाराणसी और पटना के लिए ही जाती है। तेलंगाना में लाखों  की संख्या में रहने वाले  बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के लोग आवागमन के लिए इसी ट्रेन से यात्रा करते हैं। साथ ही वाराणसी , प्रयागराज, अयोध्या तीर्थ स्थल होने के कारण भारी संख्या में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक के लोग भी गर्मी और छुट्टियों के दिनों में इसी ट्रेन को अपनी सफर का जरिया बनाते हैं। गर्मी के दिनों में बिहार और यूपी के लोगों को घर जाने के लिए काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

बसों से यात्रा करने के लिए मजबूर हो रहे लोग

दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा समय-समय पर विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाता है। लेकिन भारी भीड़ के सामने ट्रेनें नाकाफी साबित होती है। गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और बीमार लोगों को बहुत ही कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। कई सालों से नॉर्थ पीपुल्स एसोसिएशन, तेलंगाना, बिहार सहयोग समिति,  तेलंगाना आदि संस्थाएं और संगठन नई ट्रेनों को चलवाने की मांग कर रहे हैं। सीजन में टिकट न मिलने के कारण लोग बसों से यात्रा करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। बस में यात्रा के दौरान कई बार दुर्घटना हुई है और कुछ लोगों की जान भी चली गई है।



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


*DALIMSS SUNBEAM SCHOOL JAUNPUR | ADMISSIONS OPEN | FOR THE SESSION 2024 - 25 |SCHOOL IS THE WINNER OF GRAND ANNUAL | "RISING BHARAT 2024"| IN THE CATEGORY OF "THE MOST INNOVATING TEACHING IN KINDERGARTEN FACULTY IN JAUNPUR"| ◆ KGS' में एडमिशन के लिए स्कूल द्वारा दिया गया स्पेशल ऑफर ◆ नहीं लगेगी मंथली फीस ◆ स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चों को दिया जाएगा 1 सेट यूनिफॉर्म Contact us on: 9235443353, 8787227589 | E-mail: dalimssjaunpur@gmail.com | HAMAM DARWAZA, JAUNPUR | Website: dalimssjaunpur.com | OUR OTHER BRANCH - AFLEPUR, MALHANI, JAUNPUR| #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें