75वां जन्मदिन समारोह धूमधाम से मना, पूर्व सांसद एवं एमएलसी सहित कई नेता हुए शामिल | #NayaSaveraNetwork


  • कलाकारों के एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से झूमे लोग 

@ नया सवेरा नेटवर्क

कृष्णा सिंह

खानपुर, गाजीपुर। स्थानीय क्षेत्र के साई की तकिया (बहेरी) में उमा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक एवं वरिष्ठ नेता राम गोपाल सिंह  का उनके पैतृक आवास पर उनका 75वां जन्मदिन बड़े धूमधाम से मना।जिसमें जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह और एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशु शामिल हुए और उन्होंने श्री सिंह को शुभकामनाएं दीं।जन्मदिन के अवसर पर भक्ति जागरण का भी आयोजन किया गया जिसमें बनारस के गायक मनोहर सिंह और गायिका अलका सिंह पहाड़ियां जय श्री राम के जयकारों से भजनों की शुरुआत हुई। एक बार रघुबर की नजरों का इशारा,राम को देखकर जनक नंदनी जैसे एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। 

इस अवसर पर रमाशंकर सिंह (काठू), विशाल सिंह चंचल एमएलसी, आनंद सिंह, अतुल सिंह, कृष्णा सिंह लोक चेतना मीडिया प्रभारी, डॉ. आलोक सिंह, सजल रघुवंशी, मनोज सिंह बंटू, लाल बहादुर सिंह, नागेंद्र सिंह,योगेश मिश्रा पिंकल, मनीष मिश्रा, दिनेश सिंह एडवोकेट सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad



*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | आपकी सुंदरता में लगाए चार चांद | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | विवे​क सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Advt.



*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें