नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस ने अपहरण के मामले में फरार चल रहे 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से 18 हजार रुपए भी बरामद किया। प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं विनय प्रकाश सिंह के नेतृत्व में रविवार को धारा 120बी, 366, 342, 323/34 भादवि थाना मड़ियाहूं से संबंधित अभियुक्त राजेन्द्र प्रसाद पटेल उर्फ भोला पुत्र स्व. कल्लन पटेल निवासी रामपुर निस्फी थाना मड़ियाहूं, राजू सिंह पटेल पुत्र स्व. रामबली पटेल निवासी धनेथुआ चुप्पेपुर थाना नेवढ़िया, कमलेश पटेल पुत्र संकठा प्रसाद निवासी धनेथुआ चुप्पेपुर थाना नेवढ़िया और चंद्रेश कुमार पटेल उर्फ डाक्टर पुत्र छोटेलाल निवासी रसुलहा थाना नेवढिया को गौशाला तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी से कुल 18000 रुपये नगद बरामद किया गया।
|
AD
|
|
Ad
|
|
Ad
|
0 टिप्पणियाँ