जौनपुर: रंजिश में चटकी लाठियां,15 के खिलाफ मुकदमा | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जमीन विवाद को लेकर चौकीखुर्द गांव में हुई घटना

मीरगंज जौनपुर। क्षेत्र के चौकीखुर्द गांव में पुरानी रंजिश को लेकर जमकर हुई मारपीट में दोनों पक्षो से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मछलीशहर भेज दिया। चौकीखुर्द गांव निवासी श्रवण कुमार व अम्बरीष कुमार के बीच जमीन विवाद को लेकर पुरानी रंजिश चल रहा था। पुलिस के अनुसार - बुधवार के दिन सुबह दोनों पक्षो में कहासुनी हो रही थी। जिस पर आस पास के लोगो ने समझा बुझा कर मामला शांत करा दिया था। किन्तु कुछ देर बाद पुन: दोनों ओर से फिर विबाद शुरू हो गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते कि अचानक दोनों पक्षो में जमकर लाठी डंडे चलने लगे। जिसमे दोनों पक्षो से श्रवण कुमार,बीरेंद्र कुमार, हरिश कुमार, अरु ण कुमार पाण्डेय, रविन्द्र कुमार पाण्डेय, आशुतोष कुमार, बृजेश कुमार, शिवम, विनय पाण्डेय, सौरभ, गौरब, राहुल, सुनील कुमार, मीरा देबी, खुशी पाण्डेय के खिलाफ भारतीय दंडात्मक अधिनियमों के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। उन्होंने बताया कि दोनों तरफ से चार गम्भीर रूप से घायलो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक मीरगंज देवानंद रजक ने बताया की मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ