वाराणसी: ट्रक की टक्कर से महिला की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
रोहनिया। मोहनसराय के पास शनिवार को ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गई। बाइक चालक मौसेरा भाई जख्मी हो गया। उसे पास अस्पताल में भर्ती कराया गया।भदोही के वरदहा (चौरी) निवासी किशोरी लाल की पत्नी श्याम दुलारी (55 वर्ष) मौसेरे भाई लक्ष्मण राजभर के साथ गांव जा रहीं थीं। मोहनसराय के पास ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। श्याम दुलारी ट्रक के नीचे आ गईं। ट्रक उन्हें रौंदते हुए निकल गया। जबकि लक्ष्मण छिटककर पटरी की ओर गिर पड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस और आसपास के लोगों ने घायल लक्ष्मण को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। श्याम दुलारी लगभग एक सप्ताह पूर्व मौसी के घर अखरी आईं थीं।
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent
uttar pradesh
Varanasi