वाराणसी: सी-टेट में पेपर दे रहे दो साल्वर गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। सी-टेट की रविवार को हुई परीक्षा के दौरान चितईपुर के स्कूल व यूपी कॉलेज में बने दो केन्द्रों से दो साल्वर पकड़े गए। आजमगढ़ व बिहार में नालंदा के रहने वाले साल्वर क्रमश: गाजीपुर व चंदौली निवासी अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा देने पहुंचे थे। पुलिस ने उनके साथ ही अभ्यर्थियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है।
सी-टेट के लिए चितईपुर के द आइडियल न्यू स्टार स्कूल इंग्लिश स्कूल में केन्द्र बना था। वहां गाजीपुर में सैदपुर के अजीत कुमार यादव की जगह परीक्षा देते संतोष पाल पकड़ा गया। वह आजमगढ़ के बिजारवा (मुबारकपुर) का रहने वाला है। बायोमेट्रिक उपकरण से मिलान न होने पर उसे कक्ष निरीक्षक ने पकड़ कर चितईपुर पुलिस को सौंप दिया गया।
वहीं, यूपी कॉलेज में प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान पं. दीनदयाल नगर (चंदौली) के अनिल सोनकर की जगह परीक्षा दे रहे बिहार के रहुई (नालंदा) निवासी विकास कुमार को पकड़ा गया। शिवपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अभ्यर्थियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि एक दूसरे साल्वर के जरिए उन्हें अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा देने के लिए कहा गया था। एवज में उन्हें 35 से 50 हजार रुपये मिलने थे।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |