वाराणसी: बीएचयू के हॉस्टलों में रामनाम संकीर्तन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर काशी के युवाओं में जबरदस्त उत्साह है। बीएचयू के बिड़ला-ब छात्रावास में छात्रों ने श्रीराम चरित मानस का अखंड पाठ शुरू कर दिया है। छात्रावास परिसर को रंगोली और बंधनवारों से सजाया है। विवि के अन्य छात्रावासों में भी सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, रामनाम संकीर्तन सहित अन्य आयोजन हो रहे हैं।

रविवार को बिड़ला-ब छात्रावास में सुबह और शाम भंडारा भी किया गया। छात्रों ने भगवान श्रीराम की आरती तथा पूजन-अर्चन किया। हॉस्टल परिसर में भगवान राम के युवा जीवन को दर्शाती रंगोली बनाई गई है। परिसर में बना भव्य रामदरबार छात्र-छात्राओं के लिए सेल्फी स्पॉट बना हुआ है। छात्र मृत्युंजय तिवारी आजाद ने बताया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर पूरे विवि में ध्वज लगाए गए हैं। सोमवार को पूरे परिसर में भजन गाये जाएंगे।

आयोजक छात्रों की तरफ से विश्वविद्यालय के अध्यापक-कर्मचारी व अधिकारियों को भी निमंत्रण भेजा गया था। सोमवार को प्रसाद वितरण के बाद रामनामी अंगवस्त्र भी बांटे जाएंगे। बिरला-ब छात्रावास के संरक्षक डॉ. उमेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में हो रहे आयोजन में पूरे विवि परिवार की सहभागिता है। कार्यक्रम में अश्वनी राय, वैभव, सुबोधकांत, अभिषेक सिंह, उत्कर्ष, अनिल, करुणानिधान, आलोक, राघवेंद्र, अरविंद, सुशील आदि छात्र रहे।

*Happy New Year 2024: युवा समाजसेवी व जनपद जौनपुर के लोकप्रिय भाजपा नेता पुष्पेन्द्र सिंह की तरफ़ से नव वर्ष की आप सभी को हार्दिक बधाई  एवं शुभकामनाएं  | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| Naya Sabera Network*
Ad


*श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad




नया सबेरा का चैनल JOIN करें