वाराणसी: काशी के डॉ. चंद्रमणि को राज्य अध्यापक पुरस्कार | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। काशी के बच्छांव स्थित महामना मालवीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. चंद्रमणि सिंह को राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चुना गया है। प्रदेश के 11 शिक्षकों की सूची पर मंगलवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुहर लगाई। सूचना पर बच्छांव इंटर कॉलेज के छात्रों और शिक्षकों में खुशी है। राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चुने जाने के बाद डॉ. चंद्रमणि को नियमानुसार दो वर्ष का सेवा विस्तार और अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।

अदलहाट (मिर्जापुर) स्थित कोल्ला गांव के मूल निवासी डॉ. चंद्रमणि सिंह ने वर्ष-1992 में माध्यमिक शिक्षा विभाग में शिक्षक के पद पर सेवा शुरू की थी। वर्ष-2000 में वह महामना मालवीय इंटर कॉलेज बच्छांव के प्रधानाचार्य के पद पर नियुक्त हुए। 23 वर्षों तक विद्यालय का प्रधानाचार्य रहते हुए उन्होंने विद्यालय के उन्नयन लिए काफी काम किया। उन्होंने बताया कि रोहनिया, मिर्जामुराद से जक्खिनी और चुनार तक के क्षेत्रों के लिए बच्छांव इंटर कॉलेज प्रमुख है। यहां विद्यार्थियों की संख्या 3600 से ज्यादा है।  उन्होंने राज्य अध्यापक पुरस्कार को सेवा और समर्पण का सम्मान बताते हुए कहा कि देश की युवा पीढ़ी का भविष्य संवारने का लक्ष्य इसके बाद और भी दृढ़ हो गया है। डीआईओएस अवध किशोर सिंह, एडीआईओएस जयराम सिंह के साथ माध्यमिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों और विद्यालय के शिक्षकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ