वाराणसी। डर्बीशायर क्लब के अध्यक्ष शकील अहमद जादूगर के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान बेनियाबाग स्थित चबूतरे पर पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। शकील अहमद ने कहा कि आज ही के दिन गोडसे नामक व्यक्ति ने बापू की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बापू ने अहिंसा अपनाकर भारत को अंग्रेजों से आजादी दिलवावी। उन्होंने देश के नवजवानों को अहिंसा और सत्य का पाठ पढ़ाया। इसी चबूतरे पर बापू के अस्थिकलश के अंतिम दर्शन करने लालबहादुर शास्त्री, डा. सम्पूर्णानन्द, पं कमलापति त्रिपाठी मौजूद थे।
इस मौके पर प्रमोद वर्मा, हैदर मौलाई, नन्दकुमार यादव, इम्तियाज खां, कमालुद्दीन खां, चिंतित बनारसी, बाले षर्मा, विक्की यादव, बबलू विश्वकर्मा,मोहम्मद साबिर, सूरज चौरसिया, कृष्णा पांडे, अश्वनी सिंह, अरुण उपाध्याय, बालेश्वर शर्मा, हैदर मुलाई आदि मौजूद रहे।
Advt. |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ