नया सवेरा नेटवर्क
बहराइच। जिले के नानपारा-नवाबगंज मार्ग पर सोमवार देर रात में तेज रफ्तार बाइक के पेड़ से टकराने से उसमे सवार दो लोगों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खाबा कला निवासी मंशाराम वर्मा (50) गांव निवासी लालता वर्मा (32) और बनगई गांव निवासी गौतम वर्मा (35) के साथ बाइक से सोमवार को नानपारा क्षेत्र में काम से गए थे। देर रात तीनों वापस अपने घर जा रहे थे कि नानपारा कोतवाली क्षेत्र के नानपारा-नवाबगंज मार्ग पर मथुरा पुल के पास बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ