वाराणसी: बादल छंटे-बारिश टली, छाया कोहरा | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। मौसम ने मंगलवार को पूरे दिन कुलाचें भरता रहा। दोपहर के वक्त आकाश में हल्के बादलों ने डेरा जमा लिया। इससे तापमान बढ़ गया। शीतलहर और गलन से कुछ राहत मिली। वहीं, शाम गहराते आकाश साफ होने के साथ गलन फिर हावी होती दिखी। रात 11 बजे के बाद से वातावरण में कोहरा हावी हो गया। मौसम में इस बदलाव के चलते हाल-फिलहाल छिटपुट बारिश या बूंदाबादी की संभावना नहीं है। हालांकि मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के चलते तीन से पांच जनवरी के बीच छिटपुट बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। वहीं, मौसम से जुड़ी वेबसाइट एक्यूवेदर के अनुसार, अगले कुछ दिन धुंधभरे हो सकते हैं लेकिन बारिश की संभावना न्यूनतम है। 

मंगलवार सुबह पांच बजे से सुबह नौ बजे तक दृश्यता शून्य रही। हल्की धूप निकलने के बाद धीरे-धीरे कोहरा छट गया। पूरे दिन आसमान हल्के बादलों से घिरा रहा। इससे दिन के तापमान में वृद्धि हुई। मंगलवार को अधिकतम तापमान 21.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस रहा। पिछले 24 घंटे में दिन के तापमान में 5.2 और रात के तापमान में 1.6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि हवा की दिशा बदलने व उसकी रफ्तार धीमी होने कारण तापमान बढ़ा है।


*ग्राम पंचायत अधिकारी नरेन्द्र की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*जौनपुर की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह की तरफ से जनपदवासियों को नव वर्ष की हादिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*Umanath Singh Hr. Sec. School | A Sr. Sec. School Affiliated to CBSE, New Delhi | LKG to Class IX & XI | Registration for ADMISSION OPEN 2024-25 | The Choice of Winners | #Creative Education Plan # Activity Oriented Curriculum # Peaceful & Good Environment # Special Curriculum for Sport & Art # Loving & Caring Teachers # Transport Facility Available | Shankarganj, Maharupur, Jaunpur (UP) 222180 | CONTACT US - 9415234208, 7705805821, 9839155647 | #NayaSaveraNetwork*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें