वाराणसी: गुवाहाटी से बीएचयू पहुंचीं 14 साइकिल सवार छात्राएं | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। मेगा साइक्लोथॉन में शामिल एनसीसी की 14 बालिका कैडेट्स मंगलवार को साइकिल से गुवाहाटी से बीएचयू पहुंचीं। बीएचयू स्थित एनसीसी हेड आफिस में इनका स्वागत हुआ। छात्राओं ने रास्ते के अपने अनुभव साझा किए। साथ ही बताया कि प्रयागराज, कानपुर, आगरा होते हुए वह 28 जनवरी को दिल्ली पहुंचेंगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी। यह 14 कैडेट्स कुल 2107 किमी का सफर तय करेंगी।

राष्ट्र निर्माण और महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से मेगा साइक्लोथॉन पर निकली 14 कैडेट्स की टीम में हिमांशी सिंह, दिव्या घोषना, श्रुति, सितारा, कुशमा, अमीषा, आश्रिता, संध्या, मुस्कान, स्मिता, नंदिनी, अंकिता, शिवांगी और दिव्यांशी शामिल हैं। टीम लीडर कर्नल अंजन सेनगुप्ता और डिप्टी टीम लीडर राहुल मिश्रा ने बताया कि इन्हें तीन महीने की ट्रेनिंग की गई। इस दौरान पब्लिक स्पीकिंग, साइकिलिंग एबिलिटी और फिजिकल हेल्थ पर ध्यान दिया गया। गुवाहाटी से काशी के बीच की 1200 किमी की दूरी को इन कैडेट्स ने 14 दिनों में तय किया। बताया कि यात्रा के दौरान विभिन्न भाषाओं एवं रहन-सहन को सीखा और रास्ते में सभी ने टीम वर्क करना सीखा।


*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| Naya Sabera Network*
Ad


*श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| Naya Sabera Network*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें