एनटीआर जूनियर की आगामी फिल्म देवरा का टीज़र हुआ लॉन्च | #NayaSaveraNetwork

एनटीआर जूनियर की आगामी फिल्म देवरा का टीज़र हुआ लॉन्च | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क

  • लाल समंदर के बीच एक्टर का दिखा खूंखार अवतार

मुंबई। एनटीआर जूनियर की आने वाली फिल्म 'देवरा: भाग 1' की पहली झलक रिलीज हो गयी है। फिल्म में जान्हवी कपूर फीमेल लीड रोल निभा रही हैं और सैफ अली खान अहम भूमिका में हैं। फिल्म दो भागों में है। पहला भाग, देवारा भाग 1 दुनिया भर में 5 अप्रैल 2024 को तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगा।

कोराताला शिव द्वारा निर्देशितऔर युवासुधा आर्ट्स और एनटीआर आर्ट्स  द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित, फिल्म 'देवरा: भाग 1' नंदमुरी कल्याण राम द्वारा प्रस्तुत की गई है। अनिरुद्ध रविचंदर ने इस फिल्म का संगीत तैयार किया है। 'देवरा: भाग 1' की पहली झलक रिलीज कर दी गयी है। यह शानदार झलक फिल्म के भव्य पैमाने और देवरा के किरदार का परिचय देती है।

एनटीआर जूनियर ने हर भाषा में अपने रोंगटे खड़े कर देने वाले डायलॉग को परफेक्शन के साथ पेश कर सबको चौंका दिया है। देश भर के फैंस और दर्शक देवारा की दुनिया को देखने के लिए उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं। देवारा की दुनिया से परिचय कराने वाली एक झलक आज प्रदर्शित की गई. वीडियो में समुद्र, जहाज़ों और रक्तपात से भरी दुनिया नजर आ रही है। एनटीआर एक अलग और दमदार अवतार में देवारा के रूप में दहाड़ते नजर आ रहे हैं।

*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के उपाध्यक्ष संतोष सिंह बघेल की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD

*प्राथमिक शिक्षक संघ डाेभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें