विधायक रवींद्र वायकर के घर ईडी का छापेमारी | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय ने ठाकरे समूह के नेता और उद्धव ठाकरे के विश्वासपात्र रवींद्र वायकर के जोगेश्वरी स्थित घर पर छापा मारा है. मंगलवार सुबह ईडी की टीम ने वाइकर के घर पर छापेमारी की. ईडी की इस टीम में 10 से 12 अधिकारी शामिल हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम सुबह करीब 8:30 बजे वाइकर के घर पहुंची. इसके बाद ईडी वायकर के घर की तलाशी ले रही है. ईडी वाइकर से संबंधित सात स्थानों पर छापेमारीकर रही है, जिसमें उनके साझेदारों के घर भी शामिल हैं।

इस मौके पर ठाकरे गुट का एक और नेता ईडी की गिरफ्त में आ गया है. इससे पहले ईडी ने ठाकरे समूह के नेता संजय राउत और अनिल परब के घर पर छापेमारी की थी. इनमें संजय राउत को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था और उन्हें करीब तीन महीने तक जेल में रहना पड़ा था. इसके बाद लगातार रवींद्र वायकर का नाम चर्चा में रहा. रवींद्र वायकर से पहले ईडी ने जांच की थी.

बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने रवींद्र वायकर पर वित्तीय हेराफेरी के कई आरोप लगाए थे. सोमैया ने कहा था कि उद्धव ठाकरे और रवींद्र वायकर के व्यापारिक हित हैं. सोमैया ने कई बार चेतावनी भी दी थी कि रवींद्र वायकर जल्द ही जेल जाएंगे. हालांकि वायकर के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. हालांकि, आज ईडी की टीम ने वाइकर के घर पर छापेमारी कर निर्णायक कार्रवाई की ओर पहला कदम बढ़ाया है. ऐसे में ये देखना अहम हो गया कि आगे क्या होगा. शिवसेना विधायकों की अयोग्यता को लेकर विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष हुई सुनवाई का नतीजा बुधवार को घोषित किया जाएगा. इस पृष्ठभूमि में रवींद्र वायकर के खिलाफ ईडी की कार्रवाई सांकेतिक और महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

*प्राथमिक शिक्षक संघ डाेभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*अपना दल (एस) व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| Naya Sabera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें