'फाइटर' के नए गाने हीर आसमानी का टीजर हुआ रिलीज| #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- ऋतिक-दीपिका का दिखा जलवा, इस दिन आएगा
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रौशन की आने वाली फिल्म फाइटर के थीम सांग हीर आसमानी का टीजर रिलीज हो गया है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही फिल्म फाइटर में ऋतिक रौशन और दीपिका पादुकोण के साथ अनिल कपूर अहम किरदार में हैं। फिल्म 'फाइटर' के थीम सॉन्ग 'हीर आसमानी' का टीजर रिलीज कर दिया गया है। गाने में दीपिका और ऋतिक स्क्वाड्रन पायलट बने दिखाई दे रहे हैं।
ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर गाने का टीजर शेयर करते हुए लिखा- जमीन वालों को समझ नहीं आनी..मेरी #हीरआसमानी! यह जोश और जज्बे से भरपूर ये गाना देश के फाइटर पायलटों को समर्पित है। फिल्म फाइटर का प्रोडक्शन वायाकॉम 18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स ने मिलकर किया है। फाइटर,गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी, 2024 को रिलीज की जाएगी।
Tags:
Daily News
Entertainment
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent