लखनऊ में आठवीं तक के स्कूल दस तक बंद | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। सर्दी देखते हुए जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने आठवीं तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। यह आदेश सभी बोर्डों के स्कूलों पर लागू होगा। पहले स्कूल छह जनवरी तक बंद रहने थे, लेकिन बढ़ती ठंड देखते हुए यह अवधि बढ़ा दी गई। डीएम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कक्षा नौ से 12 तक स्कूल सुबह दस से तीन बजे के बीच संचालित होंगे। कक्षा संचालन, लिखित और प्रायोगिक परीक्षा के दौरान छात्रों को बाहर न बैठाया जाए। विद्यार्थियों के यूनिफार्म पहनने की बाध्यता भी खत्म कर बच्चों को सलाह दी है कि बच्चे ऐसे गर्म कपड़े जो ठण्ड से बचाव करने में सक्षम हो। डीएम ने सुझाव दिया है कि जिन बच्चों का अवकाश है, उनके लिए ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जा सकती हैं। टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए प्रबंधक खुद निर्णय लेंगे।