राजस्थान: कई इलाकों में शीतलहर जारी, कोहरा छाया रहा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
राजस्थान। कई इलाकों में मंगलवार सुबह शीतलहर का दौर जारी रहा और कई स्थानों पर घना कोहरा भी देखा गया। मौसम केंद्र के अनुसार, बीते चौबीस घंटे की अवधि के दौरान फतेहपुर और करौली में न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री और संगरिया में 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा, श्रीगंगानगर में यह 4.3 डिग्री, अलवर में 4.5 डिग्री, सीकर में 5.0 डिग्री, पिलानी में 5.1 डिग्री तथा चुरू में 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अनुसार राज्य में इस दौरान मौसम शुष्क रहा और कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। कई जगह शीतलहर जारी रही, जबकि श्रीगंगानगर में ‘अति शीत दिवस’ दर्ज किया गया।