स्वच्छता में प्रयागराज, वाराणसी अव्वल, मिलेगा नेशनल अवॉर्ड | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। प्रयागराज और वाराणसी स्वच्छ सर्वेक्षण में अव्वल आए हैं। केंद्र सरकार दोनों शहरों को नेशनल अवॉर्ड देकर सम्मानित करेगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 11 जनवरी को प्रयागराज और वाराणसी को पुरस्कार देंगी। नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग पुरस्कार लेने के लिए लखनऊ जाएंगे।

आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए जारी की गई पुरस्कारों की सूची में नोएडा को राज्य स्तर के पुरस्कार से नवाजा जाएगा। प्रदेश के गजरौला, बरावर और अनूप शहर को स्वच्छता में क्षेत्रीय स्तर के पुरस्कार के लिए चुना गया है। पुरस्कार वितरण समारोह में ही केंद्र सरकार देशव्यापी स्वच्छता की रैंकिंग भी घोषित करेगी।

देश में आठवें व विश्व के सबसे बड़े स्वच्छ सर्वेक्षण (2023) में प्रयागराज को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयन किए जाने पर नगर निगम की अपर नगर आयुक्त व नोडल अधिकारी (स्वच्छता) रत्नप्रिया ने कहा की शहर की सफाई के लिए पूरे साल मेहनत की गई। कई चरणों में सर्वे के लिए आई केंद्र सरकार की टीमों सामान्य सफाई से लेकर अंतिम छोर तक कूड़ा ले जाने, घाट आदि की सफाई देखी। शहर की सफाई पर लोगों से फीडबैक लिया। नोडल अधिकारी के मुताबिक प्रयागराज को नेशनल अवॉर्ड के लिए नामित किया गया है पिछले साल की तुलना में रैंकिंग भी सुधरेगी।


*प्राथमिक शिक्षक संघ महिला प्रकोष्ठ जौनपुर की जिलाध्यक्ष अर्चना सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*ग्राम पंचायत अधिकारी नरेन्द्र की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*जौनपुर की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह की तरफ से जनपदवासियों को नव वर्ष की हादिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें