प्रयागराज: वंदे भारत हुई निरस्त, कई ट्रेनें हुईं लेट | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। मौसम में बदलाव की वजह से ट्रेनों की चाल में सुधार नजर आने लगा है। हालांकि दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सोमवार को निरस्त रहने से यात्रियों को परेशानी हुई। कोहरे का कहर तो कम रहा, लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस को पहले से ही निरस्त किया जा चुका था। सोमवार को सुपरफास्ट ट्रेनें अपनी पुरानी चाल पर नजर आईं। वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस रविवार को इतनी ज्यादा लेट हुई थी कि सोमवार वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को पहले ही निरस्त करने की सूचना जारी कर दी गई। रात सवा नौ बजे आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 13.35 घंटे लेट रही और सोमवार सुबह 10:46 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंची।
अन्य ट्रेनों की बात करें तो लेटलतीफी जारी रही, लेकिन घंटों का अंतराल घट गया। प्रयागराज एक्सप्रेस 1.30 घंटे, रीवा एक्सप्रेस 50 मिनट, संगम एक्सप्रेस 1.25 घंटे, देहरादून-सूबेदारगंज 40 मिनट की देरी से पहुंची। इसी प्रकार बीकानेर-हावड़ा 3.40 घंटे, जम्मूतवी-संबलपुर मूरी एक्सप्रेस 2.45 घंटे, नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी 3.05 घंटे, गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस 8.30 घंटे, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 9.15 घंटे, नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी 5.15 घंटे, नई दिल्ली-गया महाबोधि 8.40 घंटे लेट रही। इससे यात्रियों को परेशानी हुई। ट्रेनों के इंतजार में रेलवे स्टेशनों पर गहमागहमी रही।
![]() |
Advt. |