प्रयागराज: भव्यता से निकाली गई श्रीराम की शोभायात्रा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। अयोध्या में रामलला के नूतन विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर संगमनगरी भी राम के रंग में डूब गई है। शनिवार को कटरा में पूर्व पार्षद आनंद अग्रवाल की अगुवाई में श्रीराम की भव्यता से शोभायात्रा निकाली गई डीजे, बैंड बाजे के साथ निकाली गई इस यात्रा में भगवान राम की प्रतिमा और हाथ में गेरूआ झंडे लिए रामभक्त रायल गार्डेन में एकत्रित होकर कटरा क्षेत्र में राम के जयकारे लगाते हुए निकले। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद केशरी देवी पटेल सम्मलित हुई।
इस शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे राम सबके है इसका संदेश देते हुए हिन्दू सनातन धर्म के साथ अन्य धर्मो के लोगों को भी शामिल किया गया। कटरा कर्नलगंज क्षेत्र में गुजरी इस शोभायात्रा का जगह जगह लोगों ने जयश्रीराम के उद़घोष लगाते हुए फूल बरसाकर स्वागत भी किया।
इस यात्रा में विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, मेयर गणेश केसरवानी, विधायक गुरू प्रसाद मौर्य,सुरेन्द्र चौधरी, पूर्व विधायक दीपक पटेल, महानगर अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्रा, पार्षद सोनिया अग्रवाल, कटरा रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुधीर गुप्ता, महामंत्री उमेश केसरवानी, शिवबाबू गुप्ता, विपुल मित्तल, जुनैद अहमद,बिलाल अहमद, उमैर, वैभव जैसवाल, आदि मौजूद रहे।