नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। एमएनएनआईटी के बीटेक के पांच पाठ्यक्रमों के एक्रेडिटेशन के लिए नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रेडिटेशन (एनबीए) की टीम ने संस्थान का दौरा किया। इस दौरान टीम ने सभी विभागों का भ्रमण किया और संस्थान की ओर से उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के साथ अन्य तकनीकी पहलुओं को भी परखा। रविवार को एनबीए की टीम एग्जिट मीटिंग करेगी।
एमएनएनआइटी में बीटेक के पांच पाठ्यक्रमों इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग और प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल का एनबीए एक्रेडिटेशन होना है। इसके लिए टीम एमएनएनआइटी पहुंची है। एनबीए की ओर से मान्यता का उद्देश्य तकनीकी शिक्षा में उत्कृष्टता को बढ़ावा देना और पहचानना है। इस भ्रमण में टीम ने विभाग की प्रयोगशालाओं को देखा, पुरा छात्रों के प्रदर्शन, शिक्षक और छात्रों के अभिभावकों के बीच संवाद, शोध-नवाचार सहित कई अन्य बिंदुओं पर पड़ताल की।
0 टिप्पणियाँ