प्रयागराज: जेल में बंद कुलपति से मिलने पहुंचे लोग | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नैनी। नैनी सेंट्रल जेल में बंद शुआट्स के कुलपति प्रो. आरबी लाल से मुलाकात करने के लिए शनिवार को कई लोग पहुंचे लेकिन कुछ को ही उनसे मिलने की अनुमति दी गई। मुलाकात करने वालों में अधिवक्ता भी शामिल थे। जेल प्रशासन की ओर से उन्हें ही अंदर जाने दिया गया, जिन्होंने प्रोटोकॉल और मुलाकात की औपचारिका पूरी की। बता दें कि 31 दिसंबर 2023 को भाजपा नेता दिवाकर नाथ त्रिपाठी ने नैनी कोतवाली में शुआट्स के कुलपति राजेंद्र बिहारी लाल आरबी लाल व अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने आरबीलाल को शुआट्स के गेस्ट हाउस से गिरफ्तार कर लिया था। कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें नैनी जेल भेज दिया गया। हालांकि उनसे मिलने वालों के नाम सार्वजनिक नहीं किए गए। वरिष्ठ जेल अधीक्षक रंग बहादुर सिंह ने बताया कि आरबी लाल से मिलने के लिए कई लोग आए थे, कुछ ने उनसे मुलाकात की है।