प्रयागराज: गांजा संग आठ तस्कर गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नैनी। एसओजी यमुनानगर व एसटीएफ लखनऊ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में रविवार को नैनी इलाके से आठ अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कारों के पास से 80 किग्रा गांजा और फर्जी नम्बर प्लेट लगीं दो कारें पकड़ी गईं। इंस्पेक्टर नैनी यशपाल सिंह के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर एसओजी टीम यमुनानगर व एसटीएफ टीम लखनऊ ने कर्मचारी बीमा अस्पताल के पास से दो संदिग्ध गाड़ियों से आठ गांजा तस्करों को पकड़ा।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अभिषेक कुमार और सुमित निवासी भरतपुर राजस्थान, भीम सेन निवासी फर्रुखाबाद, सोनवीर उर्फ सोनू निवासी मथुरा, विमलेश निवासी हरदोई, मोन्टू सिंह चौहान निवासी अजमेर, संदीप कुमार निवासी हरदोई और राजाराम चौधरी निवासी राजस्थान बताया है। पकड़े गए तस्करों के पास से पांच बोरियों में कुल 80 किग्रा गांजा तथा दो फर्जी नम्बर प्लेट लगी कारें बरामद की गईं। पकड़े गए आरोपी गांजा की सप्लाई प्रयागराज से दिल्ली तक करते थे। सभी तस्कारों पर उनके क्षेत्र के थानों में पहले से भी कई मामले दर्ज है। तस्करों को पकड़ने में एसओजी प्रभारी यमुनानगर रणजीत सिंह, एसटीएफ लखनऊ की टीम से विजेंद्र नाथ राय, प्रभात कुमार, अमित यादव आदि मौजूद थे।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |