प्रयागराज: जमीन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। कैंट इलाके में कछार की जमीन बेचने के नाम पर लाखों रुपये ठगने का मामला सामने आया है। आजमगढ़ जिले के फिरोजपुर निवासी ओंकार यादव ने अशोक नगर के बिलाल अहमद और उसके पिता याकूब के खिलाफ कैंट थाने में ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को बताया कि बाप-बेटे ने कछार में जमीन दिखाई। 200 गज जमीन के लिए 30 लाख रुपये में सौदा हुआ।

पांच लाख रुपये एडवांस दिया। जुलाई 2021 में और सात लाख रुपये ऑनलाइन जमा किया। इस बीच उन्हें पता चला कि जमीन बाढ़ क्षेत्र में आती है। इस बात की जानकारी होने पर जब रुपये वापस मांगे तो दो साल बाद ढ़ाई लाख रुपये वापस किया। 9.50 लाख रुपये अभी बाकी है। अब रुपये नहीं लौटा रहे हैं। कैंट पुलिस मामले की जांच कर रही है।


*पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*प्रज्ञा एसोसिएट के प्रो. अजय सिंह की तरफ से जनपदवासियों को नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | प्रज्ञा एसोसिएट  (Contractor & Supplier) | मैन्युफैक्चर इंटरलॉकिंग सीमेंट ईट वाजिदपुर, वनविहार रोड, जौनपुर | प्रज्ञा फीलिंग स्टेशन | वाराणसी रोड, जगदीशपुर, जौनपुर | प्रो. अजय सिंह मो. 9473628123 | Naya Sabera Network*
Ad


*यूपी वर्किंग जनर्लिस्ट यूनियन केराकत के अध्यक्ष डॉ. सत्यदेव सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें