प्रयागराज: रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट पर अलर्ट, ट्रेनों में भी जांच | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम और वीवीआईपी मूवमेंट के मद्देनजर सभी रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों और एयरपोर्ट पर रविवार को सुरक्षा इंतजाम काफी सख्त कर दिए गए। रेलवे की तरफ से अलर्ट पहले से जारी है। ऐसे में प्रयागराज जंक्शन से गुजरने वाली करीब 50 से अधिक ट्रेनों में गहनता से जांच की गई। डॉग स्क्वायड, बम डिस्पोजल स्क्वायड के साथ आरपीएफ, जीआरपी की टीमें ट्रेनों में जांच और पूछताछ करती रहीं।

इसके साथ ही रेलवे स्टेशनों पर विशेष चौकसी बरती गई। हर आने जाने वाले यात्रियों की निगरानी के साथ सामान की चेकिंग हुई। संदिग्ध नजर आने वाले यात्रियों की आईडी चेक की गई। प्लेटफॉर्मों के साथ ही स्टेशन परिसर और स्टैंडों में भी टीमों ने जांच की। प्रयागराज जंक्शन पर कई टीमें देर रात तक जांच में जुटी रहीं। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी बढ़ा दी गई। 

इसी तरह सूबेदारगंज, नैनी, प्रयागराज संगम, प्रयाग, रामबाग और छिवकी रेलवे स्टेशन तथा वहां से गुजरने वाली ट्रेनों में जांच हुई। रेलवे के अलावा एयरपोर्ट अथॉरिटी और पुलिस टीमों ने भी प्रयागराज एयरपोर्ट पर विशेष जांच अभियान चलाया। यात्रियों के साथ आने जाने वालों की गाड़ियों को रोक चेक किया गया। बीडीएस की टीमों ने एयरपोर्ट परिवार के अंदर और बाहर कोना कोना चेक किया। डॉग स्क्वायड की टीमें भी एयरपोर्ट परिसर में घूमती रहीं। पुलिस टीमों ने भी एयरपोर्ट पार्किंग और बाहर जांच और पूछताछ की। धार्मिक आयोजन के पहले कोई संदिग्ध हरकत न कर जाए इसे लेकर देर रात तक अफसर सतर्क रहे।


*अपना दल (एस) व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| Naya Sabera Network*
Ad


*Happy New Year : प्रशस्य जेम्स, मिश्रा काम्प्लेक्स, ओलन्दगंज तिराहा, जौनपुर | संपर्क करें- 9161188777 | Naya Sabera Network*
Ad


*माउंट लिटेरा जी स्कूल फतेहगंज जौनपुर के डायरेक्टर अरविंद सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें