प्रयागराज: 136 केंद्रों पर 85 प्रतिशत ने दी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) जिले के 136 केंद्रों पर रविवार को दो पालियों में कराई गई। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित परीक्षा के लिए तकरीबन 78 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत थे और इनमें से लगभग 85 प्रतिशत परीक्षा में शामिल हुए। सुबह 9:30 से 12 और दो से 4:30 बजे की पाली में आयोजित परीक्षा में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए केंद्रों पर पहली बार अभ्यर्थियों की बायोमीट्रिक हाजिरी लगाई गई।

केसर विद्यापीठ इंटर कॉलेज में प्रथम पाली में परीक्षा देने वाली लेखराजपुर झूंसी की छात्रा प्रियाश्री के अनुसार पेपर सरल रहा। कई प्रश्न पिछले सालों के पेपर से रिपीट थे। कुछ प्रश्न ही कठिन थे। बाल विकास का पेपर औसत रहा न बहुत आसान और न ही बहुत कठिन। ईश्वर शरण इंटर कॉलेज में पहली पाली में 500 अभ्यर्थियों में से 25 गैरहाजिर रहे। केंद्रीय विद्यालय ओल्ड कैंट में पहली पाली में 600 में से 513 बच्चे उपस्थित थे और 87 अनुपस्थित रहे।


*Happy New Year : प्रशस्य जेम्स, मिश्रा काम्प्लेक्स, ओलन्दगंज तिराहा, जौनपुर | संपर्क करें- 9161188777 | Naya Sabera Network*
Ad


*माउंट लिटेरा जी स्कूल फतेहगंज जौनपुर के डायरेक्टर अरविंद सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad



*पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad




नया सबेरा का चैनल JOIN करें