जौनपुर: हाथी घोड़े व बैंडबाजे के साथ निकली शोभायात्रा | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: हाथी घोड़े व बैंडबाजे के साथ निकली शोभायात्रा | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में हुआ आयोजन

मुंगराबादशाहपुर जौनपुर। स्थानीय नगर के कटरा मुहल्ला में स्थित राधाकृष्ण मन्दिर में  भगवान श्री राम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को नगर में हाथी, घोड़े और बैण्डबाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। मंदिर परिसर से शुरू होकर समूचे नगर में भ्रमण करने के पश्चात पुन: मन्दिर पर पहुंच कर समाप्त हुई। शोभायात्रा में रथ पर भगवान श्रीराम ,माता सीता , लक्ष्मण और हनुमान जी विराजमान थे। शोभायात्रा में चल रहे रथ का समूचे नगर में श्रद्धालु भक्तजनों ने जगह-जगह  रोककर दशर््ान पूजन किया  इस दौरान नगरवासियों ने छतों से पुष्प वर्षा कर रहे थे। शोभायात्रा में उपस्थित ऊमरवैश्य समाज के अध्यक्ष एवं नगर पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि ने कहा कि उमरवैश्य  स्वजातीय समाज के लोगों के मन में पिछले कई वर्षों से यह अभिलाषा थी कि धर्मशाला में भगवान श्रीराम की भव्य मूर्ति स्थापित हो। समाज के स्वजातीय बन्धुओ की आशा को उस समय पंख लगा जब अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मन्दिर का निर्माण प्रारम्भ हुआ तो सभी की इच्छा जागृत हुयी की क्यों न इस मन्दिर में स्थापित होने वाले भगवान श्रीराम के विग्रह की भी प्राणप्रतिष्ठा साथ ही हो लोगों की वह इच्छा आज पूरी हो रही है। इस मौके पर राज कुमार गुप्त, गणेश कुमार गुप्त, राजीव कुमार गुप्त, जगदीश ऊमर वैश्य, सूरज गुप्त, हरिओम गुप्त सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।

*यूपी वर्किंग जनर्लिस्ट यूनियन केराकत के अध्यक्ष डॉ. सत्यदेव सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*जौनपुर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*प्राथमिक शिक्षक संघ महिला प्रकोष्ठ जौनपुर की जिलाध्यक्ष अर्चना सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें