नया सवेरा नेटवर्क
गौराबादशाहपुर जौनपुर। धर्मापुर ब्लॉक के कौवापार गांव में स्थित समाजवादी शिक्षण संस्थान पर बुधवार को बच्चों को स्वेटर वितरित किया गया। .ख्वाजगीटोला से सभासद दीपक जायसवाल ने अपनी माता के पुण्यतिथि के अवसर पर संस्थान के बच्चों को ठंड को देखते हुए स्वेटर वितरित किये। दीपक जायसवाल ने कहा कि नितेश यादव के द्वारा नि:स्वार्थ भाव से विगत तीन सालों से बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देना एक पुनीत कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि काशी हिंदू वि·ाविद्यालय से मास्टर ऑफ सोशल वर्क की डिग्री लेने के उपरांत गरीब, शोषित, वंचित सभी वर्गों के बच्चों नि:स्वार्थ भाव से नि:शुल्क शिक्षा देने का कार्य करना समाज के लिए एक बड़ा कदम है। शिक्षा से ही बच्चों का मानिसक विकास एवं उनमें तार्किक चिंतन का विकास होगा। हम सभी को समय समय पर यैसे कार्यो में सहयोग की भावना रखनी चाहिए। जिससे बच्चों के लिए एक नि:शुल्क शिक्षा का केंद्र बन जाए। संस्थान के संस्थापक नितेश यादव ने सभासद दीपक जायसवाल जी का इस सहयोग के लिए आभार ब्यक्त किये। इस अवसर पर नीलू यादव, मनोज कुशवाहा, रामराज यादव, दीपेंद्र आदि लोग उपस्थित थे।
 |
Ad
|
 |
Ad |
 |
Ad
|