जौनपुर: क्लैपर की आवाज सुन सरपट दौड़े धावक | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: क्लैपर की आवाज सुन सरपट दौड़े धावक  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

खेल के पहले दिन जैवलिन थ्रो,लंबी रेस का हुआ आयोजन

करंजाकला जौनपुर। सिद्दीकपुर स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में मंगलवार को ग्रामीण खेल लीग का शुरु आत हुई प्रतियोगिता के पहले दिन 400 मीटर दौड़ में सचिन,जैवलिन थ्रो में कुनाल और 200 मी बालिका रेस में बिट्टू पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।ग्रमीण खेल लीग में जनपद के सभी ब्लॉक स्तरीय टीम प्रतिभाग कर रही हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा नेता संजय अग्रवाल द्वारा गुब्बारा छोड़कर किया गया।खिलाडियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहां की खेल हर और जीत की चिंता किए बिना खेलना चाहिए, क्योंकि हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू की तरह है कभी जीत तो कभी हार लगी रहती है पर हमें पूरी ईमानदारी के साथ प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए इसके बाद कार्यक्रम की अगली कड़ी में क्रीड़ा अधिकारी डॉ अतुल सिन्हा ने खिलाडि़यों का हौसला बुलंद करते हुए कहा कि खेल में अनुशासन का महत्वपूर्ण योगदान है हम सभी को प्रतियोगिता में हमेशा अनुशासन का अवश्य ध्यान रखना चाहिए क्योंकि संपूर्ण खिलाड़ी तभी कहा जा सकता है जब उसके अंदर अनुशासन हो। इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय अग्रवाल ने खिलाडि़यों का परिचय प्राप्त किया और 400 मीटर बालक दौड़ प्रतियोगिता में क्लैपर बजाकर प्रतियोगिता की शुरु आत की प्रतियोगिता में सचिन कुमार यादव ने प्रथम शैलेंद्र ने द्वितीय और आकाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया 200 मी बालिका में बिट्टू पटेल ने प्रथम प्रतीक्षा यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जैवलिन थ्रो में कुणाल यादव ने प्रथम और करण यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान जय विक्रांत सिंह,वेद प्रकाश उपाध्याय,मनोज यादव, लालमणि यादव,रामसामूझ,पंकज सिंह,धीरज गुप्ता,कंचन लता,निधि यादव मौजूद रही।

*प्राथमिक शिक्षक संघ डाेभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*अपना दल (एस) व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| Naya Sabera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें