जौनपुर: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बालक की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जर्जर विद्युत तार बदलवाने की ग्रामीणों ने किया मांग
बरसठी जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मलाई गांव में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 9 वर्षीय मासूम बालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहंुची पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। उक्त गाँव निवासी राम बिहारी पाल का नौ वर्षीय पुत्र कौशल पाल घर से कुछ दूर खाली खेत मे दोस्तो के साथ खेल रहा था। खेत के पास से ही महज पांच फीट ऊपर ग्यारह हजार वोल्टेज का हाईटेशन तार गुजरा था। बताया जा रहा है कि, खेलने के दौरान ही बच्चों की निगाह तार पर फसे एक प्लास्टिक की लाकिट (माला) पर पड़ी जिसे कौशल ने एक डंडे से नीचे उतारने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान वह हाईटेशन तार के हाईवोल्टेज करेंट की चपेट में आकर गंभीररूप से झुलस गया। साथ खेल रहे दूसरे बच्चों ने दौड़कर घरवालों को घटना के बारे में बताया। आनन-फानन में पहंुचे परिजनो ने कौशल को पास के ही एक निजी अस्पताल में ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। कौशल तीन बड़ी बहनों में माँ-बाप का इकलौता पुत्र था। पिता रामबिहारी रोजी-रोटी के गरज से मुंबई रहते है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है। गांव के माताबदल तिवारी, शुभम तिवारी, मनोज यादव, लालमणि तिवारी, पूर्व प्रधान रामजियावन गौतम, पिंटू तिवारी सहित दर्जनों ग्रामीण ने बताया कि गांव में कई बिजली के खम्भे, तार व ट्रांसफर जर्जर अवस्था मे है शिकायत के बाद भी अधिकारियों द्वारा सुधार के लिए अभी तक नही चेता गया। जिससे इस तरह का बड़ा हादसा हो गया, सभी ने तत्काल विद्युत विभाग द्वारा गांव में जर्जर हाईटेंशन लाइन को दुरु स्त करवाने की मांग किया है।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
AD |