जौनपुर: नेपाली पहरेदार लापता | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के भागलपुर में रहकर रात में पहरा देने वाले नेपाली पहरेदार सप्ताहभर से लापता हैं। काफी तलाश के बाद भी पता नहीं चलने पर पुत्र ने स्थानीय थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी। किसी अनहोनी को लेकर परिजन भयभीत हैं। पहरेदार के पुत्र दिनेश राज अधिकारी ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उनके पिता पुरे राज अधिकारी (60) निवासी पंच देवल विनायक, जिला अच्छाम नेपाल के हैं। जो लंबे समय से भागलपुर में रहकर गांव में पहरा देने का काम करते हैं। पिता 25 जनवरी की रात आठ बजे कुछ सामान लेने के लिए घर से निकले जो वापस नहीं लौटे। काफी तलाश करने के बाद भी कुछ पता नहीं चल रहा है। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश में जुटी है।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent